🙏🙏साथ छोड़ा था🙏🙏
वो जो थे तेरे सच्चे साथी वो अब कहा हैं क्यों हैं तु एकेला आज अजनबी की तरह!! कहा गये वो जिनको तु हद से ज्यादा चाहता है, बता ए- सुनील तु मुझे, क्यों छोड़ा तुझे तरे उन सच्चे साथियों नें!! बता तु कि उनका मतलब पुरा हुआ या फिर तु बुरा हुआ, मैंने सुना था कि वो भी तुझे अपना बताते थे, अब क्यों वो तुझसे बात करने से कतराते हैं!! बता ए -सुनील क्यों तेरा उन्होंने तेरा साथ छोड़ा था!! मैंने सुना हैं कि तुने सिर्फ दोस्ती के लिए उनके दुश्मनों से दुश्मनी कर ली थी,, बता ए सुनील तु मुझे फिर तुझे ही क्यों उन्होंने दुश्मन बना लिया!! मैंने सुना था कि वो भी तुझसे बहुत प्यार किया करते थे, बता ए -सुनील वो सच्च में तुझसे प्यार करते थे या प्यार का सिर्फ दिखाबा ही करते थे!! बता ए सुनील क्यों तेरा उन्होंने तेरा साथ छोड़ा था!!! अब क्यों तु रोता हैं जब वो छोड़ गए, जब वो तेरे पास आए थे तब तु क्यो...