🙏🙏🙏केसा मुश्क़िल दौर हैं🙏🙏🙏
ये केसा मुश्किल् दौर हैं, जिसने किया सबको को बंद कमरे में मजबुर् हैं! बहुत कुछ सिखाया हैं इस दौर ने, घर के रिश्तें क्या होते हैं, असली फरिश्ते क्या होते हैं, ये केसा मुश्किल् दौर हैं, जिसने किया सबको बंद कमरे में मजबुर् हैं!!! कभी दिखती थी हर तरफ़ चेहेल् पेहेल् आज हर तरफ़ सनाटा छाया हैं, ये केसा मुश्किल् दौर हैं, जिसने हर शख़्स को बंद कमरे में रहना सिखाया हैं!! ऐसा कभी न सोचा था कि ये मुश्किल् दौर आयेगा, हम सब को अपने साथ बहा ले जायेगा ये केसा मुश्किल् दौर हैं, जिसने किया हम सब को मजबुर् हैं!!! अब कोई जोड़ और तोड़ नहीं, हथियारों की होड़ नहीं, काम न आये बम परमाणु, भारी पड़ गया छोटा सा किटाणु, चारों तरफ़ मौत का ही डर छाया हैं, यहाँ जाओ उधर कोरोना आया हैं,. ये केसा मुश्किल् दौर आया हैं, हर किसी को घर पर छुपाया हैं!!! बंद पढ़े सारे रास्ते हैं, लोग जान गबा रहे सस्ते में हैं,. बंद पड़े हैं सारे धंदे, अर्थी क...