Posts

Showing posts with the label 4

याद तो आता होगा

  याद तो आता ही होगा मैं उसे जब कभी वो उन जगहों पर जाती होगी जहां कभी हम दोनों साथ बैठा करते थे । याद तो तब भी आता होगा ना जब उसे उसका नया यार किसी और नाम से बुलाता होगा , जैसे कभी मैं भी उसे मोटो नाम से बुलाया करता था । याद तो उसे तब भी आता होगा ना जब वो मेरे से भी ज्यादा प्यार करता होगा । याद तो उसे तब भी आता होगा ना जब वो उसके हाथ को ना चुम कर उसके होंठों को चुमता होगा। याद तो तब भी आता होगा जब कभी उसकी लड़ाई हो जाती होगी तब शायद उसे याद मेरी भी आती होगी याद तो उसे तब भी आता होगा जब वो खुद की गलती कर के उससे ही  सॉरी बुलाता होगा । याद तो उसे तब भी आता होगा जब वो उसे छोड़ कर किसी और के साथ जाएगा तब जरूर उसे मैं याद  आऊंगा ।                                           सुनील कुमार सन्धुरिया