🙏🙏🙏वो पल याद आएंगे🙏🙏🙏
वो पल जो यारों के साथ बिताए थे, अब आँखो मे बंद याद बन जायेंगे! ना जाने अब कहा मुलाकात होंगी, देर सबेर कब बात होंगी!! कमीने तो बहुत थे मेरे यार, पर मुशिकल में साथ होते थे मेरे यार! अब आयेगी मुसिबत तो किसे बताऊंगा , ये जिंदगी की उलझन् कैसे सूलझाऊँगा!!!! कुछ दोस्तों की दोस्ती याद आयेगी, तो कुछ दोस्तों का दोस्त बनके दुश्मन बन जाना याद आयेगा,,! वो दोस्तों के साथ बिताए हर पल याद आयेंगे, वो टीचरों का प्यार याद आयेगा!!!!! कुछ दोस्तों को कभी भूल ना पाऊँगा,, उन दोस्तों का प्यार बहुत याद आयेगा!!!! वो इंग्लिश,पॉलिटिकल, कंप्यूटर के टेस्ट याद ...