Posts

Showing posts from February, 2023

सब बदल जाता हैं

Image
हर शख्स बदल जाता है जहां एक ज़माने के बाद , फिके पड जाते है नगमे जहां कुछ पल गुंगुनाने के बाद || कोई हमें बनाने आता है तो कोई हमें मिटाने आता , दिल इंकार नही कर पाता है उन्हे आपनाने के बाद || कोई हंस कर गले लगाता है तो कोई रोकर अपना बताता है , हर तकलीफ भूल जाया करते है हम उनके मुस्कुराने के बाद || कुछ झूठी मोहबत जताते है तो कुछ फ्रेब का महल बनाते हैं , मन सबका भर जाता है जहां दिल में बस जाने के बाद || हर रोज कुछ रिश्ते बनते है हर रोज कुछ बिखर जाया करते है, असलियत सबकी पता चलती है जहां कुछ वक़्त बिताने के बाद ||                                           सुनील कुमार संधूरिया

याद तो आता होगा

  याद तो आता ही होगा मैं उसे जब कभी वो उन जगहों पर जाती होगी जहां कभी हम दोनों साथ बैठा करते थे । याद तो तब भी आता होगा ना जब उसे उसका नया यार किसी और नाम से बुलाता होगा , जैसे कभी मैं भी उसे मोटो नाम से बुलाया करता था । याद तो उसे तब भी आता होगा ना जब वो मेरे से भी ज्यादा प्यार करता होगा । याद तो उसे तब भी आता होगा ना जब वो उसके हाथ को ना चुम कर उसके होंठों को चुमता होगा। याद तो तब भी आता होगा जब कभी उसकी लड़ाई हो जाती होगी तब शायद उसे याद मेरी भी आती होगी याद तो उसे तब भी आता होगा जब वो खुद की गलती कर के उससे ही  सॉरी बुलाता होगा । याद तो उसे तब भी आता होगा जब वो उसे छोड़ कर किसी और के साथ जाएगा तब जरूर उसे मैं याद  आऊंगा ।                                           सुनील कुमार सन्धुरिया