Posts

Showing posts from March, 2025

मैं क्या लिखता हूँ

  मुझे लिखने का शौक हैं, पर मुझे पता नहीं मैं क्या लिखता  हूँ। जब मैं बैठता हूँ एकांत बंद कमरे में, तो मैं अपने हाले ए दिल लिखता हूँ। जब मैं होता हूँ गुसे में तो लोगों की औकात लिखता हूँ, जब होता हूँ दुःखी तो मैं अपने हालात लिखता हूँ। मुझे लिखने का शौक है, पर मुझे पता नहीं मैं क्या लिखता हूँ। कभी अपने दर्द लिखता हूँ, तो कभी दर्द छुपा कर लिखता हूँ, जब मैं होता हूँ सहज, तो मैं प्यार मोहब्बत लिखता हूँ जब मिले धोख़ा तो उसी मोहब्बत को वेबफा भी लिखता हूँ। मुझे लिखने का शौक हैं, पर मुझे पता नही मैं क्या लिखता हूँ।। कभी मैं खुद को हारा हुआ बदनसीब इंसान लिखता हूँ, तो कभी मैं खुद को दुनिया का ताकतवर  इंसान लिखता हूँ। मुझे लिखने का शौक हैं, पर मुझे पता नहीं मैं क्या लिखता हूँ।। कभी सच्चाई लिखता हु, तो कभी अच्छाई लिखता हूँ, तो कभी मैं इस दुनिया की बुराई भी लिखता हूँ। मुझे लिखने का शौक हैं, पर मुझे पता नही मैं क्या लिखता हूँ।। कभी इश्क़ तो कभी धोख़ा लिखता हूँ, मैं आज के मतलबी रिश्तों की सच्चाई लिखता हूँ। कहीं लोग मेरी जिंदगी में आते हैं और चले जाते हैं मैं उन लो...

आज की बेटियां

क्या हुआ है आज की बेटियों को,  जो हुआ करती थी शर्म - ओ- हया की मिसाल   आज नये रंगों में बदलने लगे है इनके हालात।   जो थी घर की इज्जत, एक गहना संस्कार का,  अब वो चली है भटकने, रास्ते बेकार का।  फैशन के नाम पर शराफत छोड़ दी,  सोशल मीडिया के रंगों में शर्म मोड दी।  क्या हो गया है आज की नारी को,  अपने संस्कारों को भुला कर, अपनी राह भटका ली।।  माँ बाप की सिख लगे जैसे कोई पुरानी बात,  सोशल मीडिया की दुनिया में खो बैठी अपनी जात।   कल तक जो थी मासूम, वो चालक बन गयी,  प्यार के नाम पर एक साजिश रच गई।  कभी झूठे इल्ज़ाम, कभी केसों की मार,  मर्द की इज़्ज़त लुटे, करे अदालत से वार।।  तलाक का खेल, फिर गुज़ारे का दावा,  रिश्ते को बना दिया, बस एक सौदा काला।  कहीं जला दिए गए, कहीं मार दिए गए,  कुछ फँसते गए, कुछ बेकसूर मरते गए।  कल तक जो एक बेटी थी घर की लक्ष्मी  वो आज उस घर की विनाशनि बन गयी है,  खो रही है एक माँ से उसका बेटा,  क्यों एक नारी ईतनी कुरुर बनती जा रही है।।  क्या हो गया ...