सब बदल जाता हैं
![]() |
हर शख्स बदल जाता है जहां एक ज़माने के बाद ,
फिके पड जाते है नगमे जहां कुछ पल गुंगुनाने के बाद ||
कोई हमें बनाने आता है तो कोई हमें मिटाने आता ,
दिल इंकार नही कर पाता है उन्हे आपनाने के बाद ||
कोई हंस कर गले लगाता है तो कोई रोकर अपना बताता है ,
हर तकलीफ भूल जाया करते है हम उनके मुस्कुराने के बाद ||
कुछ झूठी मोहबत जताते है तो कुछ फ्रेब का महल बनाते हैं ,
मन सबका भर जाता है जहां दिल में बस जाने के बाद ||
हर रोज कुछ रिश्ते बनते है हर रोज कुछ बिखर जाया करते है,
असलियत सबकी पता चलती है जहां कुछ वक़्त बिताने के बाद ||
सुनील कुमार संधूरिया
Comments
Awesome beautiful😍😍😍
Awesome beautiful������ amazing��������
Apki poem dil ko touch kar gai apne muzhe dubara se us bebfha ke yaad dila du��������
तो लोगों ने सोचा कि अब इसे छोड़ देते हैं
पर सुन लो ऐसे दिन लाऊंगा की तुम
मुझे बापिस पाना चाओगे पर मैं तुमारी शकल तक देखना नहीं
चाऊंगा l
बहुत खूब लिखा हैं भाई अपने 🙏🙏🙏🙏