अकेले ही रहना हैं
मुझे तो बस अब अकेले ही चलना हैं,
मैं थक चूका हूँ इस मतलबी दुनिया के साथ चलते चलते!
मुझे तो बस अब इस मतलबी दुनिया से दुर ही रहना हैं!!
बहुत हुआ अब मुझे ना किसी का साथ लेना हैं,
और ना किसी का साथ देना हैं,,,
मुझे तो बस अब इस मतलबी दुनिया से दुर ही
रहना हैं!!
बहुत जी लिया मैंने दुसरों के लिए,
बस अब खुद के लिए ही जीना हैं,,,
मुझे तो बस अब इस मतलबी दुनिया से दुर ही रहना हैं!!
अब ना मुझे किसी का प्यार ना किसीकी हमदर्दी
चाहीये,,,
बस अब मुझे अकेले ही रहना हैं,,,,
मुझे तो बस अब इस मतलबी दुनिया से दुर ही
रहना हैं!!
बहुत से लोग आये और खेल के चले गये
बस अब ना किसी को पास आने देना हैं
और ना किसी के पास जाना हैं,
मुझे तो बस अब इस मतलबी दुनिया से
दुर हीं रहना हैं!!
अब मुझे ना किसी दोस्त के साथ रहना हैं,
ना किसी रिश्तेदार के साथ रहना हैं,,,,
मुझे तो बस अब इस मतलबी दुनिया से दुर ही
रहना हैं! दुर ही रहना हैं!!!
सुनील कुमार संधूरिया
(SK Sandhuria)
Comments