कोई शायर कहता हैं

 कोई शायर कहता है कोई सुनील कहता है,

कोई दोस्त या मित्र कहता है और कोई यार कहता है !

कोई भाई कोई भाई साहब कहता है हाँ कोई जनाब कहता है,

कोई लफ्ज़ो का जादूगर कहता है कोई सच्चा और अच्छा हमसफर कहता है !

मगर जो दिल को छू जाए वो तो है दूर मुझसे,

दूर रहकर भी हूँ मैं पास उसके वो कहाँ है दूर मुझसे !


कोई लेखक अच्छा कहता है और कोई कभी हमे खराब कहता है !

हमारे दिल मे जो आता है वही सच्चे और अल्फ़ाज़ लिखते हैं !

जो करती रहती है हरदम दिल मे हलचल वही ख्यालात लिखते हैं !


कभी जो लिख दें हम गलत तो हमें माफ़ कर देना,

जिंदगी मे बहुत लोग आये और चले गए

अभी तो रुक सुनील तु, 

अभी बहुत आएंगे और जायेंगे

ये तुझे जिंदगी का सच और झुठ अभी बहुत कुछ बतायेंगे!!! 


तो फिर मिला कदम से कदम और चल यँहा तक ये जायेंगे

अभी और देख और कितना तुझे रुलाएंगे!! 

फिर दिखा दे तु भी इनको कि जिंदगी से केसे लड़ा जाता हैं! 


                                             सुनील कुमार संधूरिया

                                              (S K Sandhuria) 


Comments

Anonymous said…
बहुत खूब
Anonymous said…
Amazing lines

Popular posts from this blog

आज की बेटियां

🙏भारत देश आज भी गुलाम हैं🙏

मैं क्या लिखता हूँ